अब 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में तैनात रहेंगे अमेरिकी सैनिक, बाइडन ने लिया ये फैसला

Mohit
Published on:

वॉशिंगटन: अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद चारों तरफ कोहराम मचा है. लोग देश छोड़ना चाहते हैं. कई विदेशी नागरिक भी फंसे हुए हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान में 31 अगस्त के बाद भी अमेरिकी सैनिक बने रहेंगे. बाइडन ने बुधवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को तब तक रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जब तक कि वहां से हर अमेरिकी को निकाला नहीं जाता है, भले ही उन्हें वापसी के लिए उनकी 31 अगस्त की समय सीमा के बाद भी वहां सैन्य उपस्थिति बनाए रखना हो.

एक इंटव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि समय सीमा से पहले अफगानिस्तान से अमेरिकियों और अमेरिकी सहयोगियों को निकालने के लिए अमेरिका पूरी ताकत लगा रहा है. उन्होंने कहा कि हम “हमारी शक्ति में सब कुछ” करेंगे.

अमेरिका की ओर से अफगानिस्तान में फंसे लोगों को शुरुआती कोशिश 31 अगस्त तक काबुल से लोगों को बाहर निकालने की है. वहीं 31 अगस्त के बाद देश में अमेरिकियों को छोड़ने में प्रशासन कैसे मदद करेगा के सवाल पर बिडेन ने कहा, “अमेरिकी और मित्र देशों के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना ही हमारी प्राथमिकता है. ”