Biden Oath Live: बाइडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, बोले- अमेरिका के संविधान की रक्षा करूँगा

Shivani Rathore
Published on:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीते जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले चुके हैं। वहीं कुछ देर पहले ही भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इसके साथ ही वह अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति बन चुकी है।शपथ ग्रहण में पहला भाषण देते हुए बाइडन ने कहा, आज हम किसी एक प्रत्याशी की जीत का जश्न नहीं मना रहे हैं बल्कि एक कारण का- लोकतंत्र के कारण का जश्न मना रहे हैं। हमने यह सीखा है कि लोकतंत्र अनमोल है। लोकतंत्र कमजोर है और इस समय में मेरे दोस्तों, लोकतंत्र को बचाया गया है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों द्वारा 6 जनवरी को कैपिटल हिल में की गई हिंसा के मद्देनजर बाइडेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुरक्षा इंतजाम और ज्यादा कड़े कर दिए गए हैं। नेशनल गार्ड्स के करीब 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से व्हाइट हाउस की किलेबंदी कर दी गई है। व्हाइट हाउस की सुरक्षा के लिए तीन लेयर बनाई जा रही है।