सिंधिया समर्थकों को मलाईदार विभाग दिए जाने पर बोले भूपेंद्र सिंह, वे भी हमारी पार्टी के हैं

Mohit
Published on:
bhupendra singh

भोपाल – मंत्रिमंडल विभागों के बंटवारे में देरी को लेकर बोले भूपेंद्र सिंह देरी जरूर हुई है पर मुख्यमंत्री ने हर पहलू पर विचार करके सभी को विभाग दिए हैं।  सिंधिया समर्थकों को मलाईदार विभाग दिए जाने पर बोले भूपेंद्र सिंह सिंधिया भी हमारी पार्टी के हैं और उनके विधायक भी हमारी पार्टी के है मलाईदार विभाग कुछ नहीं होता सभी को उनकी योग्यता के हिसाब से विभाग दिए गए।

नगरीय प्रशासन विभाग मिलने के बाद क्या प्राथमिकता रहेगी इस पर बोले भूपेंद्र सिंह हमारी सबसे पहली प्राथमिकता प्रदेश के विकास की है। नगरी और शहरी क्षेत्रों में जिन चीजों की आवश्यकता है उन्हें पहले किया जाएगा कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी । प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी लाई जाएगी । साथ ही कोई भी गरीब बिना छत के ना रहे यह हमारी प्राथमिकता है और इस सबसे हटके कोरोना संक्रमण काल में लोगों को ज्यादा से ज्यादा कैसे राहत दी जाए यह हमारी प्राथमिकता है