नितिन पटेल से हुई भूपेंद्र पटेल की मुलाकात, नाराजगी की खबरों को डिप्टी CM ने बताया अफवाह

Share on:

गुजरात को आज 17वां मुख्यमंत्री मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद विधायक दल का नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल सोमवार को 2.20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले है। इस शपथ ग्रहण के खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित हो सकते हैं। इसके साथ ही कर्नाटक के सीएम भी पहुंचेंगे।

जानकारी के मुताबिक, 59 साल के भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल है और कार्यकर्ता इन्हें प्यार से दादा कहकर पुकारते हैं। ये पाटीदार समाज से हैं और यहां इनका खासा प्रभाव है। लेकिन भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान हुआ तो इस लोगों को भारी आश्चर्य भी हुआ, क्योंकि नए मुख्यमंत्री की रेस में जिन नेताओं के नाम लिए जा रहे थे, उनमें भूपेंद्र पटेल का नाम नहीं था।

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटले घाटलोदिया सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं। दरअसल, ये सीट पहले आनंदीबेन पटेल के पास थी। वह अभी मध्य प्रदेश के अतिरिक्त प्रभार के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं। वहीं 2017 में भूपेंद्र पटेल ने अपनी पहली सीट 117,000 वोटों के अंतर से जीती थी और कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को सबसे बड़े अंतराल से हराया था। उन्होंने 72 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल किया था।