गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिल गया है, भूपेंद्र पटेल ने सोमवार दोपहर को गांधीनगर स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के दिग्गज नेता इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे।
गुजरात में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदला है। पटेल समुदाय के भूपेंद्र पटेल को मौका दिया गया है। एक बार फिर नितिन पटेल का मुख्यमंत्री बनने का सपना अधूरा रह गया। इनके अलावा भी कई नाम रेस में चल रहे थे, लेकिन भूपेंद्र पटेल बाज़ी मार गए।
Live Update :
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को गुजरात के सीएम पद की शपथ दिलाई।
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोमवार को कहा कि वह भूपेंद्र पटेल को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुनने के भाजपा के फैसले से नाखुश नहीं हैं। भूपेंद्र पटेल ने उनसे यहां उनके आवास पर सुबह मुलाकात की। भूपेंद्र पटेल के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने से नाखुश होने की अटकलों के बीच, नितिन पटेल ने रविवार को अपने गृह क्षेत्र मेहसाणा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और कोई भी उन्हें ‘बाहर नहीं निकाल सकता’ क्योंकि वह लोगों के दिल में रहते हैं।
LIVE: ગુજરાતના પદનામિત મુખ્યમંત્રી માન. શ્રી @Bhupendrapbjp જીનો શપથગ્રહણ સમારોહ… https://t.co/eKvghLfMzR
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) September 13, 2021