संडे लॉकडाउन के लिए भोपाल हुआ छावनी में तब्दील, बने 200 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट

Share on:

भोपाल: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण काफी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, जिसमे देश के कई बड़े राज्य जैसे मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटका है जहां संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बढ़ते संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए रविवार लॉकडाउन लगाया है।

प्रदेश सरकार के रविवार लॉकडाउन निर्णय के बीच हिंदू त्यौहार होली को देखते हुए आज लॉकडाउन के दिन भोपाल के हर एक कोने में पुलिस का पहरा देखने को मिला है, किस प्रकार प्रशासन यहां सतर्क है इसका अंदाजा आप शहर में 200 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट पर 3000 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के तैनाती को देखकर ही लगा सकते हैं।

इतना ही नहीं आज लॉकडाउन के दिन भी भोपाल के उन इलाकों में जहां कोरोना के मरीज़ ज्यादा है उन कंटेनमेंट ज़ोन्स में ड्रोन और सर्विलांस सिस्टम से आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। साथ ही शहर में लॉकडाउन के दिन विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी जानकरी शहर के डीआईजी इरशाद वली ने देते हुए बताया है कि -“200 से अधिक स्थानों पर नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग की जा रही है, घनी आबादी वाले क्षेत्रों, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी की जा रही है:

साथ ही डीआईजी ने कहां कि- ‘भोपाल में 3000 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं, सभी थाना क्षेत्रों में करीब 150 मोबाइल पार्टी से पेट्रोलिंग, अलाउंसमेंट किया जा रहा है, और सीसीटीवी सर्विलांस से आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।’