भोपाल के जहांगीराबाद इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी अधिकारी की बीच रोड पर पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि EON गाड़ी वाले 3-4 लड़को ने पिटाई की है. अधिकारी की गाडी ने पीछे से EON गाड़ी पर टक्कर मारी थी. जिसके बाद विवाद शुरू हुआ और 3-4 लड़कों ने अधिकारी की पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस दोनो गाड़ी चालक को थाने ले गई और कार्रवाई की.
भोपाल: EON गाड़ी वाले को असिस्टेंट कमिश्न की कार ने मारी टक्कर, अधिकारी की कर दी पिटाई!
Mohit
Published on: