Bhopal: राखी लेकर सीएम शिवराज से मिलने पहुंची शिक्षिकाएं, गिफ्ट में मांगी ये चीज़

Ayushi
Published on:

भोपाल: प्रदेशभर से राजधानी पहुंची चयनित महिला शिक्षिकाओं ने आज सीएम शिवराज से मिलने के लिए बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। ये सभी महिलाऐं आज सीएम शिवराज के लिए राखी लेकर उनसे मिलने पहुंची। बताया जा रहा है कि उन्होंने सीएम से गिफ्ट में नियुक्ति प्रमाण पत्र मांगा है। बता दे, प्रदेशभर से हजारों की संख्या में महिला शिक्षक हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर इकट्ठी हुईं। वह सभी महिलाऐं अकेली नहीं थी उनके साथ कुछ पुरुष शिक्षक भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार इन सभी शिक्षकों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन से सभी रैली के शक्ल में बीजेपी कार्यालय पहुंचीं और फिर वहां जाकर बीजेपी कार्यालय को छावनी में तब्दील किया गया। ऐसे में पुलिस की भी शिक्षकों के साथ बहस हुई। दरअसल, उन्होंने भी बैरिकेड लगाकर सभी को रोक दिया। इसके बाद सभी शिक्षक जमीन पर बैठ गए और फिर सीएम को राखी बांधने की मांग करने लगीं। ऐसे में उन सभी को पुलिस द्वारा ये बताया गया कि अभी सीएम और कार्यालय में कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं है इसलिए आप अपना प्रदर्शन खत्म कर चली जाएं।

बता दे, चयनित शिक्षकों ने बताया है कि मार्च में ही दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शुरू करवाई जाए। सवा साल से सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। चयनित शिक्षक संघ की महिलाओं ने बताया है प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2013 के बाद विभाग ने शिक्षकों की भर्ती नहीं की है। लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझने के करीब आठ साल बाद सरकार ने मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की थी। फिर बाद प्रदेश में कमल नाथ की सरकार आ गई और सितंबर 2019 में इसके नतीजे घोषित हुए।