भोपाल: सीरिया स्थित सुननी जिहादियों का संगठन इस्लामिक स्टेट आईएस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आईएस देश के 12 राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय है। मध्यप्रदेश में तो इस संगठन ने पैठ जमा ली है। यह केंद्र सरकार की उस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है, जिसकी जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बीते बुधवार को राज्यसभा में बीजेपी नेता विनय पी सहस्त्रबुद्धे के सवाल के जवाब में दी।
देशभर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले और आतंक फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन इस्लामिक स्टेट कुछ सालों में देश के 12 राज्यों में अपनी पैठ जमा चुका है। यह संगठन मध्य प्रदेश के साथ केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय है। मध्य प्रदेश में भी कुछ साल पहले इस संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के जवाब के अनुसार एनआईए की जांच में आईएस के कई मामलों को पता चला है। एजेंसी ने दक्षिणी राज्यों तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में आईएस की मौजूदगी के संबंध में 17 मामले दर्ज किए और 122 लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने यह भी बताया कि इस्लामिक स्टेट, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया, दाएश, इस्लामिक स्टेट इन खोरासान प्रॉविन्स (आईएसकेपी), आईएसआईएस विलायत खोरासान, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और शाम-खोरासान को केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत प्रथम अनुसूची में शामिल कर उन्हें आतंकी संगठन घोषित किया है।