Bhopal News: जमीनी स्तर पर संगठन को मज़बूत करने के लिए कांग्रेस ने बनाई राज्य स्तरीय समिति, इन नेताओं को मिली ज़िम्मेदारी

ravigoswami
Published on:

कांग्रेस संगठन को मज़बूती देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाई है। इस समिति का काम समय – समय पर होने वाली आंदोलन और एजेण्डा को गती देने का और तैयार करना होगा। इसके अलावा इस समिति द्वारा भाजपा के जन विरोधी नीतियों को उजागर किया जायेगा। इसके लिए इस समिति में पूर्व और वर्त्तमान विधायकों को शामिल किया गया है।

किन नेताओं को मिली ज़िम्मेदारी

इस समिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्षद्वय महेन्द्र जोशी, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, राजीव सिंह, महामंत्रीत्रय संजय कामले, गौरव रघुवंशी और मृणाल पंत को भी ज़िम्मेदारियाँ दी गई हैं।

विजयपुर गोलाबारी की घटना पर प्रशासन ने जांच टीम बनाई

13 नवम्बर को श्योपुर जिले के विजयपुर में हुए उपचुनाव के मतदान में गुंड़ों-बदमाशों द्वारा आदिवासियों पर गोलियां चलाई गईं। विजयपुर के ही गोहटा गांव में मतदान के बाद गुंडों ने देर रात गोहटा गांव में दलित बस्ती के घरों में तोड़फोड़ की और किसानों की फसलों को भी जला दिया। इसके बाद बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति को भी तोड़ दिया। इस घटना की जांच के लिए भी एक समिति बनाई गई है ताकि वे जल्द से जल्द इस घटना में शामिल लोगों का पर्दाफाश उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिल सके।