Bhopal News: CM शिवराज ने किया ‘आजादी बनाम फाँसी अथवा कालापानी’ का विमोचन

Akanksha
Published on:

भोपाल। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम रवींद्र भवन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित हुआ साथ ही इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘आजादी बनाम फांसी अथवा कालापानी’ पुस्तक का विमोचन किया है। बता दें कि, प्रदेश सीएम ने आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत’ (स्मरण : सुभद्रा कुमारी चौहान) आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने वित्तमंत्री और संस्कृति मंत्री के साथ रघुनंदन शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “आजादी बनाम फांसी अथवा कालापानी” का विमोचन किया है।

साथ ही सीएम ने कहा कि, भारत की आज़ादी और वीर क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में बच्चे अवगत हों, ताकि वे ज़िम्मेदार नागरिक बनें, इसके लिए हम निरन्तर कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्रांतिकारियों के एक हाथ में गीता होती थी, उनके मुँह से भारत माँ की जय का उद्घोष निकलता था और उनके हृदय में दृढ़संकल्प होता था। वे ईश्वर से प्रार्थना करते थे कि वे इसी भारत भूमि पर जन्म लें और तब तक पैदा होकर मरते रहें जब तक भारत माँ आज़ाद न हो जाएँ।

उन्होंने आगे कहा कि, मन में पीड़ा होती है कि आजादी के बाद बच्चों को इतिहास पढ़ाया गया तो ज़्यादातर ज़ोर इसी पर दिया गया कि हमें आज़ादी पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी जी ने दिलवाई। महात्मा गांधी जी के योगदान को कोई अस्वीकार नहीं कर सकता। उन्हें हम प्रणाम करते हैं। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सीएम बोले- हम पूरी गंभीरता से प्रयास करेंगे कि देशभक्ति का इतिहास आज की पीढ़ी के सम्मुख आए। आज देश के लिए जीने वालों की जरूरत है, हम पूरी गंभीरता से प्रयास करेंगे कि देशभक्ति का इतिहास बच्चों के सामने जाए, जो काम आप कर रहे हैं उसे मेहनत और ईमानदारी से करना आज सबसे बड़ी देशभक्ति है। मध्यप्रदेश की धरती पर सालभर कार्यक्रम होंगे। मैं रोज एक पेड़ लगाता हूं, जलवायु परिवर्तन के खतरे से लोगों को बचाना है। जिम्मेदारी का भाव यही मेरे लिए देशभक्ति है।