भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल के बस ड्राइवर और महिला हेल्पर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक तीन साल की बच्ची स्कूल बस से रोजाना आती जाती थी. बस ड्राइवर ने मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और रेप भी किया.
बच्ची के परिजनों की शिकायत पर रातीबड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों बस चालक व महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. रातीबड़ पुलिस थाने के उप निरीक्षक स्वरूप सिंह का इस मामले में कहना है कि जांच की जा रही है. शहर के यह एक प्रमुख निजी स्कूल है जिसमें पढ़ने वाली बच्ची बस में सवार होकर घर लौट रही थी कि तभी वारदात हुई. फिलहाल अब मामले में अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कड़ा बयान सामने आया है.
जानकारी के अनुसार भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की मासूम के साथ ड्राइवर ने अश्लील हरकत की, यह घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है. घटना के वक्त महिला हेल्पर भी बस में मौजूद थी। लेकिन उसने बच्ची को नहीं बचाया.
बच्ची के स्कूल से घर पहुंचने पर मां ने कपड़े बदलने पर उसके प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान देखे. इसके बाद शक होने पर बच्ची से पूछा कि आपको कोई बैड टच करता है. बच्ची ने बताया कि अंकल बैड टच करते है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को शिकायत की. इसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ड्राइवर और महिला हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है.
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि दोनों आरोपी हनुमंत और उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां तक स्कूल प्रबंधन का सवाल है, उन्होंने मामले में लीपापोती करने की कोशिश की है. उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा और स्कूल के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. दोषी होने पर बिलाबॉन्ग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.