Bhopal New : एमपी में बढ़ा कोरोना का कहर, भोपाल में मिले 16 मरीज, फिर मचा हड़कंप

Share on:

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब दो महीने बाद मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए है। दरअसल, भोपाल में मिले संक्रमित मरीजों में 10 राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लौटे हैं।

इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी राज्य के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। लेकिन इनके नमूने की जांच भोपाल में ही गई है। इसमें उनकी कोरोना की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक, नवरात्र से पहले बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद आईसीएमआर (ICMR) द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें से 9 इंदौर, 3 भोपाल और 2 पन्ना में मिले है। वहीं प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 8 मरीजों की सेहत सुधारने पर उनकी छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा इनमें से 13 की जांच भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर बनी कोविड स्क्रीनिंग सेंटर में हुई है।

बता दे, इसमें से एक मरीज की रिपोर्ट बीएमएचआरसी में आए सैंपल से हुई है। इसके अलावा नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है। इसके चलते बाजारों में भीड़ लगने के साथ ही आवागमन भी बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही इसको देखते हुए आईसीएमआर द्वारा लोगों को बेहद सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है।