देश में पाकिस्तान की आतंकी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद से ही एमपी में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं पुलिस मुख्यालय ने अफसरों को सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश भी दे दिए है। बता दे, आईबी के इनपुट के बाद एमपी इंटेलिजेंस ने प्रदेश पुलिस को सावधान रहने के दिए निर्देश दिए हैं।
साथ ही PHQ ने पुलिस अफसरों को सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बरतने के लिए कहा है। वहीं खासकर के भीड़भाड़ वाले स्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मौजूदा त्योहारों और आगामी त्योहारों में भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
आतंकियों का कई राज्यों में नेटवर्क –
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक और हाई क्वालिटी हथियार बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान से पकड़े गए आतंकियों का यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था। ऐसे में इन आतंकियों में से 2 ने पाकिस्तान में बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी।
वहीं पकड़े गए आतंकी दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के इशारे पर नवरात्रि और रामलीला के दौरान सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे। बता दे, पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों के नाम ओसामा और जीशान कमर हैं। बचे हुए बाकी चारों आतंकियों के नाम मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद अमीर जावेद और मूलचंद लाला हैं।