प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान, कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका, हर बूथ के लिए बनाया मास्टर प्लान

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : 3 नवंबर को मध्ये प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के 28 सीटों पर मतदान होना है। इसको लेकर सभी पार्टी सहित चुनाव आयोग ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी तरह की ​गड़बड़ी की आशंका में हर तरह की सावधानी बरतने पर जोर दिया जा रहा है। उपचुनाव में होने वाले मतदान पर कांग्रेस को बड़ी गड़बड़ी का शक हो रहा है जिस के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक मास्टर प्लान बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने ऐसे समय पर अपने कार्यकर्ताओं को हर तरह से सतर्क रहने की योजना बनाई है और इसी प्लान की तरह कांग्रेस ने हर बूथ पर अपने सिपाहियों को तैनाक करने का सोचा है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिली हुई जानकारी के मुताबिक, पार्टी हर मतदान केंद्र में मतदान के समय 30 सिपाहियों की तैनाती करेगी। इन सिपाहियों को मतदान होने के समय हो रही हर गतिविधि पर नजर रखना होगा। उपचुनाव में होने वाली सीटों की जिम्मेदारी कांग्रेस ने पूर्व मंत्री, विधायक और सांसदों को दी है।कांगेस पार्टी को फर्जी वोट डलवाए जाने की आशंका है इसलिए से रोकने के उद्देश्य से ही हर बूथ पर कांग्रेसियों की तैनाती करवाई जाएगी।

28 सीटों पर चुनाव
मध्य प्रदेश पर 28 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। इस में से 25 सीटों पर कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए विधयाको की वजह से उपचुनाव हो रहा है। कांगेस से बीजेपी में शमिल हुए वही अब भाजपा उम्मीदवार हैं। और बची हुई सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हो है।