देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक अलर्ट पर हैं. भोपाल में AIIMS के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर सरमन सिंह ने कहा कोरोना की तीसरी लहर क़रीब है, जनता ने लापरवाहियाँ नहीं छोड़ी तो अगस्त के आख़िर तक आएगी लहर, कितनी घातक और किस वेरियंट की होगी अभी कहना कठिन है.
इस बीच देश में अबतक 40 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लग गई है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि तीसरी लहर को रोका जाए. उन्होंने कहा कि अबतक लगभग 40 करोड़ लोगों को टीका लग गया है, लेकिन 45 साल से ऊपर की हमारी आधी आबादी को ही अबतक टीका लग पाया है. ये ऐसा आयु वर्ग है जिसे कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है. इसलिए इस आयु वर्ग को वैक्सीनेट करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें लगभग 100 दिन और लगेंगे. इसलिए 100 दिनों में हमें सतर्क रहने की जरूरत है.