भोपाल: डेढ़ करोड़ में बेचा पति, बोली- इन्र रुपयों से करुँगी बेटियों की परवरिश।

Akanksha
Published on:

भोपाल: प्यार को पाने के लिए महिला ने डेढ़ करोड़ रूपए में उसे खरीद लिया। उसने प्रेमी की पत्नी को एक डुप्लेक्स और 27 लाख रुपए नगद देकर उसके पति को खरीद कर अपना बना लिया और पत्नी भी राज़ी हो गई और बेटियों की परवरिश क लिए उसने अपने पति के बदले डेढ़ करोड़ रूपए ले लिए। वहीं बड़ी बेटी ने माँ बाप के झगडे की शिकायत न्यायालय में कर दी और पूरा मामला राजधानी के कुटुंब न्यायालय की काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाया गया।न्यायालय की काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि, उनके पास माँ बाप के झगडे कि शिकायत एक 16 साल की लड़की ने की थी।लड़की के 42 साल के पिता जिस ऑफिस में काम करते थे, 54 साल की महिला भी उसी ऑफिस में जॉब करती थी। दोनों के बीच प्यार होने के कारण मम्मी-पापा में झगड़ा होता है। जिसका असर मेरी 12 साल की छोटी बहन पर पड़ रहा है। साथ ही लड़की ने ये बताया की वो महिला उनके साथ एक ही घर में रहने की ज़िद भी करती थी। इसके बाद पापा-मम्मी के झगडे और ज़्यादा होने लगे। लड़की की बात सुनने के बाद न्यायालय की काउंसलर सरिता ने पहले तीनो को काउंसलिंग के लिए तैयार किया। कुछ समय तक तीनो की कॉउन्सिलिंग के बाद पत्नी ने पति को छोड़ने के लिए शर्त राखी अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने की। जिसे प्रेमिका ने मान लिया।

प्रेमिका बोली- ‘अपने प्यार के लिए मैंने जीवनभर की कमाई दे दी’

प्रेमिका ने कहा- ‘अपने प्रेमी की पत्नी के भरण-पोषण और बेटियों के भविष्य की चिंता करते हुए मैंने जीवन भर की कमाई दे दी। मैंने उनकी पत्नी के सामने मकान और नगद देने का प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति अपने प्रेमी की पत्नी के नाम कर दी।’

सरिता ने बताया कि, ‘पत्नी का कहना था कि पति से 18 साल का रिश्ता टूट गया। पति जब साथ रहने के लिए किसी भी सूरत में तैयार नहीं है, तो उसके साथ रहने का क्या मतलब है। बेटियों के भविष्य के लिए पैसा जरूरी है। इसलिए पति की प्रेमिका की बात मान ली।’