भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब दिन ब दिन बढ़ते चली जा रही है। यहां सबसे ज्यादा कोरोना से राजधानी भोपाल ही प्रभावित है। इसी बीच भोपाल लोक स्वास्थ परिवार कल्याण विभाग की प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जुलाई में ग्रोथ रेट ज्यादा बढ़ा है।
यहां 29 जुलाई को सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इस पर एम्स डायरेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन विकल्प नहीं है इसका अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 15 दिन में 1.3 फीसदी डेथ रेट दर्ज किया गया है। जो कि प्रदेश में पहले के मुकाबले काफी कम है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में बेड भी 60 फीसदी तक भर चुके हैं। कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में अब तक कुल मरीज 6769 कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसमें से अब तक 184 लोगों की मौत हो चुकी है।