मध्यप्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने भोपाल में नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर सहित चार स्थानों पर छापे मारे। ग्वालियर के मुरार कॉलोनी में भी ईडी ने चार ठिकानों पर कार्रवाई की।
भोपाल के इंद्रपुरी बी सेक्टर में स्थित डॉ. श्याम अग्रवाल के घर पर छापा मारा गया, साथ ही नवोदय कैंसर हॉस्पिटल और एमपी नगर के अन्य अस्पतालों की भी जांच जारी है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में निवेश से जुड़े दस्तावेज़ और नकदी मिलने की संभावना जताई जा रही है। यह अस्पताल सौरभ शर्मा के करीबी लोगों से जुड़ा बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था, जिसमें उनके घर और कार्यालय से 7.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति जब्त की गई थी। इसके बाद ईडी ने सौरभ शर्मा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर एक सप्ताह बाद छापेमारी की थी, जिसमें कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे। अब बताया जा रहा है कि ईडी की ताजा कार्रवाई उन्हीं दस्तावेजों से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई है।