अवैध दारू का व्यापार करने वाले आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

Share on:

भोपाल : थाना क्राइम ब्रांच भोपाल टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिलखिरिया बायपास रोड सिंधू ढाबे के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी कच्ची दारू बेच रहा है। समय पर नही पकडा गया तो वह दारू इधर से उधर कर देगा। विश्वसनीय मुखबिर होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगणां को अवगत कराया गया जिनके द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की एक टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाने से शासकीय वाहन रवाना होकर बताये हुये स्थान बिलखिरिया बायपास सिंधू ढाबे के पास पहुंचे जहां देखा कि ढाबे के पीछे बताये हुलिये का एक व्यक्ति प्लास्टिक की रंगीन बोरी के साथ खडा दिखा। जिसे घेराबंद्धी कर पकडा और बोरी में क्या है पूछा जो बताने में आना कानी करने लगा। जिसकी बोरी की तलाशी ली गई जिसमें देशी प्लेन के क्वाटर भरे हुये थे। जिसके संबंध में कोई वैध कागज या लायसेंस नहीं होना बताया गया। जिसका नाम पूछने पर योगेन्द्र तिवारी निवासी भोपाल का होना बताया गया। पकडी गई दारू को को विधिवत् जप्त किया गया।

वारदात का तरीकाः- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दारू को लाकर अधिक लाभ कमाने के लिये ब्लेक में बेचने का कार्य करता है।

आरोपी की जानकारी :-1. योगेन्द्र तिवारी पिता सुरेन्द्र तिवारी उम्र 30 साल नि. सिन्धु ढ़ाबा बिलखिरिया वायपास थाना बिलखिरिया भोपाल।