भोपाल : पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोट, स्पेशल डीजी समेत कई अफसर हुए संक्रमित

Share on:

कोरोना का संक्रमण देशभर में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी बीच भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पुलिस मुख्यालय में कोरोना संक्रमितों का विस्फोट हुआ है. जानकारी के अनुसार, स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. साथ ही ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा, एडीजी मो. शाहिद अवसार, एसपी राजेश मिश्रा समेत कई अफसर कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद किया गया है.

राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1669 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66891 हो गई है. शहर में अब तक कोरोना के 671 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 57681 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, शहर में अब भी 8539 एक्टिव केसेज हैं.