Bhopal : UPSC टॉपर जाग्रति से सीएम ने की मुलाकात, मिठाई खिलाकर दिया आशीष

Ayushi
Updated on:

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से UPSC में राष्ट्रीय स्तर पर Second Topper भोपाल की जाग्रति अवस्थी ने निवास पर भेंट की। जाग्रति की माता मधुलता तथा पिता सुरेश चंद्र अवस्थी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने जागृति को पुष्प गुच्छ भेंट कर और मिष्ठान खिलाकर बधाई दी तथा उनके सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री चौहान को पौधा भेंट कर जाग्रति ने उनका अभिवादन किया। बाद में सीएम शिवराज और जाग्रति ने पौधारोपण किया।