भोपाल: राजाभोज एयरपोर्ट से बड़ी खबर, रशियन युवती के पास से मिली कारतूस

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल में स्थित राजाभोज एयरपोर्ट में एक युवती के पास से सीआईएसएफ को चेकिंग के दौरान एक महिला के पास से ज़िंदा कारतूस प्राप्त हुआ है। मिली हुई जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान एक रशियन युवती के पास से बंदूक की गोली मिली है।

यह युवकी एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान भोपाल में एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान युवती के बैग से मिली थी बंदूक की गोली, सीआरपीफ ने इस युवती से करीब दो घंटे तक पूछताछ करती रही, बाद ने इस रशियन युवती को सीआईएसएफ ने गांधी नगर पुलिस के हवाले किया।