भोपाल में फुड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया FCI के लिपिक किशोर मीणा के घर पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई. जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान घर में रखी गई तिजोरी से 2 करोड़ 66 लाख रूपये केश बरामद किए गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को ही किशोर मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
वहीं छापेमारी के दौरान सीबीआई को बाबू से मप्र के एक आयएएस अफ़सर से जुड़े हुए लिंक के प्रमाण भी मिले हैं. फ़िलहाल किशोर मीणा के घर पर सीबीआई की जांच जारी है.