Bhopal : CBI का बड़ा एक्शन, BSNL का जीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

Deepak Meena
Published on:
BSNL

भोपाल : इस वक्त की बड़ी खबर भोपाल से सामने आ रही है, जहां सीबीआई द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीएसएनल के जनरल मैनेजर (जीएम) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम महेंद्र सिंह है जो कि अपने जूनियर से काम के बदले पैसे की डिमांड कर रहा था।

इस मामले में फरियादी का नाम अनुरोध साहू बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में बीएसएनल का जनरल मैनेजर 40000 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था जिसमें शिकायत की गई और 15000 हजार रुपए की पहली किस्त लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है और उसे कोर्ट में भी पेश कर दिया गया है।

दरअसल, इस मामले की सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने, BSNL कोर नेटवर्क, टीएक्स वेस्ट, सुल्तानिया रोड के प्रिंसिपल जीएम महेंद्र सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले के बारे में सीबीआई द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर अनुरोध साहू की शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद सीबीआई द्वारा जाल बिछाया गया और रिश्वत लेते रंगे हाथ महेंद्र को गिरफ्तार किया गया बता दें कि इस कार्रवाई के बाद बीएसएनल ऑफिस में हड़कंप मच गया हर कोई इस कार्रवाई के बाद में हैरान है। गौरतलब है कि सीबीआई के अलावा लोकायुक्त पुलिस द्वारा भी इस तरह के मामलों में कार्रवाई की जाती है।