भोपाल : विश्व स्तरीय स्टेडियम के रूप में विकसित होगा ऐशबाग स्टेडियम

Share on:

भोपाल शहर का ऐशबाग स्टेडियम विश्व स्तरीय स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने आज ऐशबाग स्टेडियम और बाबे अली स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्टेडियम का जल्द से जल्द भेाैतिक और भूमि सर्वे कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर निगम और खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए। उनके साथ आयुक्त नगर निगम वी एस चौधरी कोलसानी और डीआईजी पुलिसइरशाद वली भी थे। कियावत ने ऐशबाग स्टेडियम का जर्जर हो चुके 25*30 मीटर के पवेलियन स्ट्रक्चर को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नवीन रूप से डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय मानकों अनुसार स्टेडियम की सुविधाएं चिन्हित करें और उसके अनुसार डिजाइन बनवाएं। अपने स्तर पर सभी कागजी कार्यवाही पूर्ण करें और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करें।  निरीक्षण के दौरान स्टेडियम के किराए पर दिए गोदाम के बाहर अतिक्रमण और खाली पार्किंग की जगह पर निजी वाहन खड़े पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गोदाम किरायेदारों को नोटिस जारी करें उनके गोदाम का निरीक्षण करें।

किराएनामे की शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर उनका आवंटन निरस्त करें। स्टेडियम की चारों ओर पक्की बाउंड्री वॉल बनवाएं ताकि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश ना कर सके।

ऐशबाग और बाबे अली स्टेडियम की पूरी भूमि का भौतिक सर्वे कराएं । अनाधिकृत अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराएं।
जर्जर हो चुकी इमारत को लोक निर्माण विभाग से सर्वे कराएं और डिस्मेंटल की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा यह शासन की संपत्ति है और इसे सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।