भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोनासे निपटने के लिए प्रशासन अब और भी सख्त हो गया है.दरअसल, अब होम क्वारंटाइन होने वाले लोगों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. इसके लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीम को निर्देश जारी कर दिए हैं. एसडीएम अपने-अपने संभाग में कर्मचारियों की टीम के साथ होम क्वारंटाइन होने वाले व्यक्तियों के घर पर निरीक्षण करेंगे. यदि इस निरीक्षण के दौरान वह व्यक्ति घर से बाहर पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने होम क्वारंटाइन को लेकर शहर के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के अनुसार नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के साथ 5000 का जुर्माना भी है. वहीं दूसरी ओर होम क्वारंटाइन व्यक्तियों को शासन के निर्देश के अनुसार मेडिकल किट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है. साथ ही ऐसे लोगों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है, ताकि वह घर पर ही जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें.