नानाखेड़ा में सिंथेटिक ट्रैक का भूमि पूजन, खेल मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री होंगे शामिल

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि मंगलवार 3 अगस्त को शाम 5.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर नानाखेड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भूमि पूजन किया जायेगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया होंगी। वे भोपाल से वर्चुअली इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा नानाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांसद श्री अनिल फिरोजिया और उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।