भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ की कोरोना से हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

Mohit
Published on:

लखनऊ : देशभर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता भी आ रहे हैं. वहीं हाल ही में एक खबर सामने आई थी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेशलाल निरहुआ भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था लेकिन अब उनकी हालत बिगड़ने लगी है, जिसकी वजह से उन्हें लखनऊ के पीजीआई में एडमिट करवाया गया है.

ख़बरों के अनुसार, निरहुआ लखनऊ में एक अवार्ड शो में शामिल हुए थे. साथ ही उनकी फिल्म की शूट भी चल रही थी. इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच करवाई तो वह पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच करवाने की रिक्वेस्ट की थी.