टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से शिकस्त दी है। टीम इंडिया की जीत पर पूरा देश झूम उठा है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई बेहद खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्लेयर्स से बात की। लेकिन भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर को ये जीत रास नहीं आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिससे लोग भड़क उठे है।
इंडिया की जीत पर नेहा का विवादित बयान
दरअसल टी 20 वर्ल्डकप में जीत के बाद भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्रिकेट एक औसत और ओवररेटेड गेम है, जिसने देश के युवाओं को भ्रमित और बाकी खेलों को बर्बाद कर दिया है। इतना ही नही उन्होंने लम्बे चौड़े लेख में कहा कि युवा इस खेल के सुख-दुःख में अपनी पहचान के संकट से निजात पाने के रास्ते ढूंढ रहे हैं, क्योंकि उन्हें रोजगार और नौकरी मिलने जैसी मीनिंगफुल बातों में कोई स्कोप नहीं दिख रहा है।
BCCI पर साधा निशाना
बीसीसीआई पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा कि अरबपति हो चुका है, बाजार मालामाल है और खिलाड़ी अपनी सात पीढ़ियों का बंदोबस्त करके संन्यास ले रहे हैं, लेकिन इन बेचारों के पास सिवाय प्राइड मोमेंट के और क्या बचा है। मुझे गाली देने से कोई फायदा नहीं होगा।
नेहा सिंह ने अपने पोस्ट में सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि युवा रोजगार मांगिए और पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठाइए, उन्होंने कहा कि आपके पसंदीदा खिलाड़ी को आपकी बेरोजगारी और पेपर लीक से कोई फर्क नहीं पड़ता और शाहपुत्र के रहते उनकी औकात भी नहीं है कि आपके फेवर में कुछ बोल दें।
फोटो शेयर कर लिखी ये बात
अपने पोस्ट में भोजपुरी सिंगर ने सबसे ज्यादा सरकार पर हमला बोेला है,उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्रिकेट और हिन्दू-राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को कब तक बहलाओगे? देश तब तक नहीं जीतेगा जब तक तुम और तुम्हारे जैसे लाखों युवा बेरोजगार रहेंगे। ब्रिटिश हुकूमत और उसके गुलाम देशों के इस खेल में देशभक्ति तलाशने वाले मेरे भाई, तुमने पिछली बार हॉकी का पूरा मैच कब देखा था।”