भय्यू महाराज मामला: ड्राइवर पाटिल भी हुआ पक्षद्रोही, 15 मार्च को होगी अगली सुनवाई

Rishabh
Published on:

इंदौर: भय्यू महाराज आत्महत्या मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है, अभी हालहीं में महाराज की पत्नी आयुषी से पूछताछ की गई है, जिसमे बुधवार को महाराज के साथ 2003 से जुड़े उनके सेवादार और ड्रायवर रहे कैलाश पाटिल के बयान लिया गया है। बता दें कि भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में कोर्ट ने से अब तक सेवादार और ड्रायवर रहे कैलाश पाटिल के नाम पर तीन बार गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक उसकी पेशी नहीं हुई थी, लेकिन बुधवार को पाटिल स्वयं ही कोर्ट में पेश हो गया है और अपना बयान दर्ज करा दिया है।

कैलाश पाटिल आज से नहीं लगभग 15 वर्षो से भी ज्यादा समय से इनके साथ था और कल अपने बयान में वो पक्षद्रोही हो गया। कोर्ट में कल पाटिल ने अभियोजन की ज्यादातर बातों से इन्कार कर दिया है, साथ ही उसने अपने बयान में कहा है कि “महाराज ने कभी उससे विनायक, शरद या पलक द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात नहीं कही थी।’

इस मामले में फिर एक नए बयान ने इस केस का रुख बदल दिया है, लेकिन बुधवार को भी पाटिल का प्रतिपरीक्षण अधूरा रहा गया है, भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी। साथ ही 15 मार्च की सुनवाई में एक और सेवादार शेखर को बयान के लिए बुलाया गया है। अभी तक महाराज आत्महत्या मामले में अभी तक 19 गवाहों के बयान लिए जा चुके हैं।

बता दें कि महाराज आत्म हत्या मामले में अभी तक जितने भी गवाहों के बयान दर्ज किये गए है उनमे से छह गवाह पक्षद्रोही घोषित हो चुके हैं। इनमें महाराज की बेटी कुहू भी शामिल है। अभी तक 19 लोगो के बयान दर्ज हो चुके है, और सुप्रीम कोर्ट से छह माह में प्रकरण का निराकरण करने के आदेश मिलने के बाद प्रकरण की सुनवाई की गति बढ़ी है।