Bharti Singh ने अनुपमा बन बिखेरा कॉमेडी का जलवा, हर्ष लिंबाचिया भी बने ‘वनराज’, हंसते हंसते लोटपोट हुईं रुपाली गांगुली

pallavi_sharma
Published on:

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने बेबाक अंदाज और चुलबुले स्वाभाव को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. भारती अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमेडी भरे अंदाज को लेकर लोगों के दिलों पर राज करती हैं. इसलिए ही तो उन्हें कॉमेडी क्वीन कहा जाता है, भारती अब अपने एक एक्ट को लेकर चर्चा में बानी हुई है दरसल डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले शो रविवार विद स्टार परिवार के ग्रैंड फिनाले में भर्ती डेली शॉप कास्ट अनुपमा का रोल प्ले करती हुई नज़र आएगी और लोगों को खूब हंसाती नजर आएंगी. मेकर्स ने शो के इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है. जिसमे भर्ती की कॉमेडी के लोग कायल हुए जा रहे है

अनुपमा बन बिखेरा कॉमेडी का जलवा

वीडियो में भारती मंच पर रूपाली गांगुली के अनुपमा करेक्टर की तरह साड़ी पहने और लुक में धमाकेदार एंट्री करती नजर आ रही हैं. वहीं भारती के साथ उनके पति हर्ष स्टेज पर वनराज का किरदार निभाते दिख रहे हैं. प्रोमो विडिओ में साफ़ देखा जा सकता है की कैसे भारती और हर्ष ने अपने अंदाज में अनुपमा और वनराज के कैरेक्टर में लोगों को एंटरटेन किया. जिसे देख वहां मौजूद खुद रुपाली गांगूली और सभी स्टार्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं अनुपमा के कैरेक्टर को मंच पर प्ले करने के बाद भारती सिंह ने बताया कि ‘अनुपमा’ को मंच पर पूरी तरह से चित्रित करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि रूपाली ने इसे पर्दे पर किया था. भारती ने आगे कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि मैं उनसे बिल्कुल भी मेल खा पाऊंगी, क्योंकि वह इतनी अच्छी कलाकार हैं,  मैंने इसे एक मजाक के रूप में लिया हालांकि मैंने इसे भरपूर एंजॉय किया.

Also Read – Ujjain News: महाकाल कॉरिडोर अब होगा शिव सृष्टि, 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, देखिए तस्वीरें

अनुपमा बनना था मुश्किल

भारती ने आगे यह भी बताया कि जब रूपाली गांगुली मेरे पास आईं, तो उन्होंने मुझे गले लगाया और मुझसे कहा कि यह एक बड़ी बात है क्योंकि मैं अनुपमा की किरदार निभाने जा रही हूं. इससे मुझे एहसास हुआ कि वह मेरा कितना सम्मान करती हैं, वो रियल में एक बहुत अच्छी कलाकार हैं.