ड्रग्स केस में मिली भारती सिंह और उनके पति को जमानत

Ayushi
Published on:
Bharti Singh

शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के मुंबई स्थित फ्लैट पर छापा मारकर गांजा जब्त किया है। जिसके बाद दंपती को हिरासत में लिया गया था। वहीं अब दोनों को इस केस में जमानत मिल चुकी हैं। बता दे, इनके घर से एनसीबी ने गांजा जब्त किया था। वहीं एनसीबी द्वारा हुई पूछताछ में भारती सिंह ने कबूला कि उन्होंने ड्रग्स लिए थे।

दरअसल, एनसीबी द्वारा हुई 6 घंटे की पूछताछ के बाद इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं रविवार के दिन इस कपल को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में पेश करने से पहले भारती को मेडिकल टेस्ट के लिए भी ले जाया गया था। हालांकि कोर्ट से एनसीबी ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके बाद दोनों को हिरासत में भेज दिया गया था। इन दोनों ने अपनी जमानत के लिए याचिका भी दायर करवा दी थी। जिसके बाद आज इन दोनों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी हैं। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारती सिंह और उनके पति को राहत देते हुए जमानत दे दी है।