स्थानांतरित होगा भंवरकुआ थाना, भवन अधिग्रहण के आदेश जारी

diksha
Published on:

इंदौर। शहर के व्यस्ततम भंवरकुआ चौराहे का नगर निगम द्वारा विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत चौराहे के चारो ओर लेफ्टटर्न का भी निर्माण किया जायेगा। भंवरकुआ चौराहे के समग्र विकास की दृष्टि से जनहित में भंवरकुआ पुलिस थाने के नवीन भवन का निर्माण होने तक सुचारु रुप से उसके संचालन के लिये थाने को अस्थाई तौर पर क्रिस्टल आई.टी. पार्क के सामने स्थित कृषि विभाग के भवन में स्थानान्तरित किया जायेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार भवन अधिग्रहण करने के आदेश आज जारी कर दिये गये हैं।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी इंदौर पवन जैन द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से भंवरकुआ चौराहे के विकास कार्य हेतु भंवरकुआ थाने को खण्डवा रोड़ पर किस्टल आई.टी. पार्क के सामने स्थित कृषि विभाग के कृषक भवन’ में अस्थाई रूप से स्थानान्तरित किये जाने की कार्रवाई की जायेगी। जारी आदेशानुसार कृषि विभाग के उक्त ‘कृषक भवन’ के भू-तल पर स्थित 06 कमरो को भंवरकुआ थाने के सुचारू संचालन हेतु दिया जायेगा। नवीन भवन का किराया नगर निगम द्वारा कृषि विभाग को दिया जायेगा। उक्त भवन अस्थायी तौर पर 06 माह आगामी आदेश तक के लिए भंवरकुआ थाने को दिया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण संधारण का कार्य यथा- बिजली बिल, साफ-सफाई, पानी आदि, नगर निगम द्वारा वहन किया जायेगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।