भंडारी हत्याकांड : 19 साल की रिसेप्शनिस्ट की 7 दिन बाद मिली लाश, रिजॉर्ट मालिक सहित 3 लोग को किया गिरफ्तार

rohit_kanude
Published on:

उत्तराखंड के एक रिजॉर्ज की रिसेप्शनिस्ट की हत्या करने के 7 दिन बाद पुलिस को लाश मिली है। मृतका कि बॉडी चिल्ली पावर हाउस के पास मिली हैं। इसके बाद शंक के आधार पर रिजॉर्ट के मालिक और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। उनकों 14 दिनों की न्यायित हिरासत में भेज दिया गया हैं। इस घटना के बाद से ही पुलिस और SDRF की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थीं।

रिजॉर्ट संचालक और मैनेजर फरार

पौड़ी गढ़वाल जिले के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी 19 साल की थी। बीते 18-19 सितंबर से गायब थी। परिजनों ने घूम होने की शिकायत की तो पुलिस और SDRF की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थीं। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलकित आर्य ही उस रिजॉर्ट का संचालक था, जहां अंकिता काम करती थी. युवती के लापता होने के बाद से रिजॉर्ट संचालक और मैनेजर फरार हो गए थे।

सीएम धामी ने कहा- हृदय विदारक घटना से मन व्यथित

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि आज सुबह बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया है। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी। रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुलडोजर द्वारा कारवाई भी गई है. इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read : Share Market Tips : इस शेयर ने दिया पांच सालों में 85 गुना रिटर्न, जानिए कम्पनी का नाम

डीप डाइवर्स को मिला शव

पुलिस ने बताया कि इस घटना के खुलासे के बाद SDRF टीम ने शक्ति नहर चिल्ला पावर हाउस में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस काम में SDRF डीप डाइवर्स को भी लगाया गया था। आज सुबह SDRF की रेस्क्यू टीम और डीप डाइवर्स ने पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया. राफ्ट के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को चिल्ला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। शव की शिनाख्त के लिए अंकिता भंडारी के परिजनों को बुलाया गया था. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है।

अंकिता और पुलकित में हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को पुलकित और अंकिता का रिजॉर्ट में झगड़ा हुआ था. पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। एक आरोपी सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटी पर थे. मैं और अंकित साथ में आए। हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी पहुंचे, तो पुलकित अंधेरे में रुक गया था. हम भी रुक गए।

Also Read : MP Weather : प्रदेश में फिर उफान पर नदी-नाले, 9 जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

सौरभ ने पुलिस को बताया कि हम वहीं रुककर शराब पीने लगे। इस दौरान अंकिता और पुलकित में फिर विवाद हो गया। अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी। हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं। अंकिता कहने लगी कि वह रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता देगी और उसने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया।

पुलकित ने बताई थी ये कहानी

पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर के निजी रिजॉर्ट में कुछ महीने से रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही थी। रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य ने पुलिस को बताया कि “रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी एक अलग कमरे में रहती थी। कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी। इसी के चलते 18 सितंबर को उसे ऋषिकेश घुमाने के लिए ले गए थे. देर रात वहां से वापस लौट आए। इसके बाद रिजॉर्ट में बने अलग-अलग कमरों में सभी लोग सोने चले गए। लेकिन 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे से गायब थी। हालांकि पुलिस की जांच में यह कहानी झूठी पाई गई।