Indore News : अ. भा. जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन द्वारा जैन समाज के भामाशाह, मसीहा एवं जैन रत्नों का सम्मान समारोह एवं एक शाम देश के नाम लाईव कंसर्ट लाभ मंडपम में रखा गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश विजयवर्गीय एवं एकेवीएन के एमडी राजेश राठौर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती ने दिया। अतिथियों ने दानदाता संतोष कटारिया, जयसिंह जैन, दीपक टीनू प्रकाश भटेवरा ,अजय जैन,संजय नाहर, वीरेन्द्र कुमार जैन, दिलीप सी जैन, राजेंद्र सुराणा, कमलेश कोठारी, डॉ नरेंद्र धाकड,केशरीमल जैन,अजय सुराणा, राजेश बुलिया, पारस मोदी, पीयूष जैन, राजेंद्र जैन को माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
मुम्बई से आये कलाकार वैभव एवं प्रिया ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति के नग्मे प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर खूब तालियाँ बटोरी और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ज़ोरदार प्रस्तुतियों ने सोने पर सुहागे का काम किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव नरेंद्र भण्डारी एवं जिनेश्वर जैन ने किया। आभार सनोज जैन ने व्यक्त किया।