15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, मोदी, शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

Share on:

कल यानी 12 दिसंबर को केंद्र के तीनों पर्यवेक्षक समेत राज्य के विधायक दलों की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। अब सभी को सिर्फ शपथ समारोह का इंतज़ार है। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह 15 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में होना है। भजनलाल शर्मा 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा। इसी दिन दोनों डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे।

इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी शामिल होंगे। इनके अलावा केंद्र और राज्य के और भी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियॉँ शुर कर दी है।

सांगानेर विधानसभा से विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण कार्ड खेला है। साथ ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया है। प्रेम चंद्र बैरवा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है।