राष्ट्रीय संत स्व. उदय सिंह देशमुख (भय्यू महाराज) के भक्त बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से सोमवार को इंदौर आए और डीआईजी ऑफिस पहुंचे। भक्तों ने डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि भय्यू महाराज की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। बताया जा रहा है कि आज शाम 5 बजे ये भक्त मीडिया से चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि 12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से भय्यू महाराज ने ऐसा कदम उठाया था।
Copyrights © Ghamasan.com