पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में शानदार जीत के बाद आज सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल से मुलाकात की साथ ही उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का भी दावा किया। बताया जा रहा है कि भगवंत मान जल्द ही अपने पद की शपथ लेने वाले हैं। इसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
Must Read : MP News : यौन शौषण के आरोपों में घिरे लॉ इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर, शिवराज सरकार लेगी एक्शन!
I met Gov, handed over letter of support from our MLAs & staked claim to form Govt. He told me to tell him wherever we want to hold swearing-in ceremony. It'll be held at the native village of Bhagat Singh, Khatkar Kalan at 12.30 pm on March 16: Punjab CM -designate Bhagwant Mann pic.twitter.com/QnUwfhwNsS
— ANI (@ANI) March 12, 2022
इस बीच बीजेपी की जीत के बाद विपक्षी पार्टियां भी परेशान दिख रही हैं। जानकारी के मुताबिक, मोहाली में संपन्न हुई विधायक दल की बैठक में भगवंत मान को विधायक दल का नेता बनाया गया है। आप पार्टी द्वारा बताया गया है कि भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में शपथ लेने के पहले 13 अमृतसर में श्रीहरमंदिर साहिब में भगवंत मान माथा टेकने जाएंगे। उसके बाद सीएम केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे।
I met Gov, handed over letter of support from our MLAs & staked claim to form Govt. He told me to tell him wherever we want to hold swearing-in ceremony. It'll be held at the native village of Bhagat Singh, Khatkar Kalan at 12.30 pm on March 16: Punjab CM -designate Bhagwant Mann pic.twitter.com/QnUwfhwNsS
— ANI (@ANI) March 12, 2022
People from houses across Punjab will come to the ceremony, they will also pay tribute to Bhagat Singh. We will have a good cabinet, historic decisions -that were never made before – will be made. So, you will have to wait: Punjab CM-designate Bhagwant Mann after meeting Governor pic.twitter.com/sRqKCPYmN4
— ANI (@ANI) March 12, 2022
जानकारी के मुताबिक, पंजाब विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत हासिल करने के बाद उन्होंने सीएम केजरीवाल को और मनीष सिसोदिया को का न्योता भी दे दिया। इसके साथ ही जब वह वापस मोहाली लौटे तो उन्होंने अपने विधायकों को केजरीवाल का संदेश भी बताया। साथ ही उन्होंने बताया है कि पंजाब में दिल्ली का गवर्नेंस मॉडल को लागू करना है।