Bhagwant Mann ने की पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात, पेश किया सरकार बनाने का दावा

Ayushi
Published on:

पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में शानदार जीत के बाद आज सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल से मुलाकात की साथ ही उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का भी दावा किया। बताया जा रहा है कि भगवंत मान जल्द ही अपने पद की शपथ लेने वाले हैं। इसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Must Read : MP News : यौन शौषण के आरोपों में घिरे लॉ इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर, शिवराज सरकार लेगी एक्शन!

 

इस बीच बीजेपी की जीत के बाद विपक्षी पार्टियां भी परेशान दिख रही हैं। जानकारी के मुताबिक, मोहाली में संपन्न हुई विधायक दल की बैठक में भगवंत मान को विधायक दल का नेता बनाया गया है। आप पार्टी द्वारा बताया गया है कि भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में शपथ लेने के पहले 13 अमृतसर में श्रीहरमंदिर साहिब में भगवंत मान माथा टेकने जाएंगे। उसके बाद सीएम केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत हासिल करने के बाद उन्होंने सीएम केजरीवाल को और मनीष सिसोदिया को का न्योता भी दे दिया। इसके साथ ही जब वह वापस मोहाली लौटे तो उन्होंने अपने विधायकों को केजरीवाल का संदेश भी बताया। साथ ही उन्होंने बताया है कि पंजाब में दिल्ली का गवर्नेंस मॉडल को लागू करना है।