Chandigarh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर एक बार फिर किलकारी गुंजी है. बताया जा रहा है कि 50 की उम्र में तीसरी बार पिता बने भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरमीत कौर ने बेटी को जन्म दिया है. बेटी होने की ख़ुशी में पूरे घर का माहौल खुशहाल नजर आ रहा है. परिवार में जश्न का माहौल नजर आ रहा है.
वहीं बेटी होने की ख़ुशी जाहिर करते हुए सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा कि- ‘भगवान ने मुझे एक बेटी का आशीर्वाद दिया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.’ बुधवार की रात को सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. सीएम मान ने 26 जनवरी के दिन अपने घर आने वाली इस खुशी को देशवासियों के साथ शेयर किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘मेरे घर में भी मार्च महीने में खुशी आने वाली है. नया मेहमान घर में आ रहा है.’
50 साल की उम्र में तीसरी बार बने पिता
जानकारी के लिये बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 7 जुलाई 2022 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पेहोवा की रहने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि उनकी शादी बेहद सादगी भरे अंदाज में काफी काम लोगों की मौजूदगी में की गई थी. भगवंत मान की शादी में दिल्ली के सीएम व आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. आपको जानकार हैरानी होगी कि सीएम 50 की उम्र में तीसरी बार पिता बने है, जो उनके लिए सौभाग्य की बात है.
बधाई देने वालों का लगा तांता
सीएम के पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर मिलते ही बधाई देने वाले लोगों का तांता लग चूका है. हर कोई उन्हें बधाई देने के साथ साथ बेटी के क्यूट होने की बात कह रहा है. बता दे कि भगवंत ने X (ट्विटर) पर बेटी की पहली झलक भी दिखाई है, जिसमें वह काफी क्यूट नजर आ रही है.