‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी को हुआ कोरोना

Rishabh
Published on:

दर्शको के दिल में जगह बना चुके ‘भाबीजी घर पर हैं’ की फेम अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शुभांगी ने बताया कि वह इस समय होम क्वारंटीन में हैं. डॉक्टर की सलाह से वह दवाएं ले रही हैं. वहीं, शुभांगी के पति और बेटी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं

शुभांगी ने बताया “मुझे पिछले दो दिन से लक्षण दिख रहे थे तो मैंने रैपिड टेस्ट करवाया था, मैंने RTPCR टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है और घर पर ही मेडिकेशन चल रही है. मुझे बुखार था, लेकिन मुझे टॉन्सिल्स की समस्या हो रही थी तो मुझे लगा वही होगा, लेकिन जब मुझे और भी लक्षण नजर आए तो मैंने तुरंत टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है, मैंने खुद को एक रूम में आइसोलेट कर लिया है

सीरियल की शूटिंग को लेकर शुभांगी ने कहा “शूटिंग हमारी वैसे भी नहीं हो रही है, क्योंकि हम होली के दिन से ही छुट्टी पर हैं. हमारे पास कुछ एपिसोड्स बैकअप में थे तो शूट बंद ही था. अब तो वैसे भी मैं नहीं जा पाऊंगी.”

शुभांगी ने आगे कहा कि मुझे समझ ही नहीं आ रहा है की मुझे कहा से यह हो गया. कुछ कह नहीं सकते कहां से कोरोना हो जाए आपको, और सबसे दुःख की बात यह है की मेरा बर्थडे आ रहा है 11 को और मुझे अब मेरा बर्थडे अकेले ही एक कमरे में मनाना होगा.