पत्नी संग बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम दरोगा हप्पू सिंह

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन: एंड टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो “हप्पू की उलटन पलटन” के प्रसिद्ध कलाकार योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) और गीतांजलि मिश्रा (राजेश) ने आज बाबा महाकाल के मंदिर उज्जैन में दर्शन किए।

बता दें कि, भगवान शिव के सबसे पूजनीय मंदिरों में से एक श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने के बाद दोनों कलाकार बेहद खुश नजर आए। मीडिया से बातचीत में योगेश त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में आकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पर उन्हें बड़ी शांति और संतोष मिला।

उन्होंने कहा, मैं लंबे समय से बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहता था। आज मेरी यह इच्छा पूरी हो गई। मैं बाबा का आशीर्वाद पाकर बहुत खुश हूं। गीतांजलि मिश्रा ने भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पर खुशी व्यक्त की।

उन्होंने कहा, मैं पहली बार उज्जैन आई हूं और बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। मंदिर का वातावरण बहुत ही शांत और सुखद है। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। दोनों कलाकारों ने दर्शन के बाद मंदिर परिसर में कुछ देर समय बिताया और भगवान शिव की आरती में भी भाग लिया।