महाराष्ट्र सरकार और कंगना की तनातनी के बीच, अभिनेत्री ने ट्वीट कर सोनिया गाँधी से किये ये सवाल

Akanksha
Published on:

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच तनातनी जारी है। जिसके चलते कंगना ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से कहा कि, उन्हें मेरे साथ किए गए महाराष्ट्र सरकार के व्यवहार के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, सोनिया गांधी की ”चुप्पी और बेरुखी” पर इतिहास फैसला करेगा।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीटर के जरिये कहा कि,”प्रिय एवं सम्मानीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, क्या एक महिला होने के नाते आपको महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मेरे साथ किए गए व्यवहार पर गुस्सा नहीं आता? क्या आप अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकतीं, कि वह डॉ. आम्बेडकर के दिए संविधान के सिद्धांतों को बरकरार रखे?”

अभिनेत्री ने कहा कि, गांधी पश्चिम में पली-बढ़ी हैं और भारत में रही हैं और वह महिलाओं के संघर्षों के बारे में जानती होंगी। साथ ही अभिनेत्री ने एक और ट्वीट किया और कहा कि,”जब आपकी अपनी सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ा रही है, तब ऐसे में आपकी चुप्पी और बेरुखी के लिए इतिहास आपके बारे में फैसला करेगा. मैं उम्मीद करती हूं कि आप हस्तक्षेप करेंगी।”