सीएम हेल्प लाइन प्रकरण समाधान में इंदौर बिजली कंपनी का प्रदर्शन बेहतर

Share on:

इंदौर। सीएम हेल्प लाइन 181 में दर्ज होने वाली बिजली संबंधित शिकायतों के समाधान में बुधवार को जारी सूची में मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर सतत इस बार भी ए ग्रेड पर दर्ज हुई है। बिजली कंपनी के इंदौर, धार, देवास, शाजापुर, आगर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन जिले ए ग्रेड में आए है।

Also Read : PM मोदी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश के भतीजे की शादी में पहुंचे, दूल्हा-दुल्हन को दिया आर्शिवाद

प्रदेश के 52 जिलों की सूची में सिर्फ पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के ही शत-प्रतिशत जिले ए ग्रेड में सूचीबद्ध हुए है। इसमें से भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले पांच जिलों में पश्चिम क्षेत्र के चार जिले है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा कि उपभोक्ता सेवा समय पर प्रदान करने और शिकायतों का निराकरण संतुष्टि के साथ करने के लिए विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। सीएम हेल्प लाइन में कंपनी का अग्रणी रहना इसी का परिणाम है।