बेंगलूरु : दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा प्रारम्भ, देशभर से शामिल हुए लोग

Mohit
Published on:

बंगलुरु: संघ की दिवसीय अखिल भारतीय सभा कर्नाटक में प्रारम्भ हो गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि “समाज में कार्यरत सामाजिक, धार्मिक संगठनों को साथ लेकर समाज व्यापी, राष्ट्र व्यापी सामाजिक शक्ति खड़ी करना ही संघ का लक्ष्य है. संघ समाज की सामूहिक शक्ति के जागरण का कार्य कर रहा है. देश समाज के लिए कार्य करने वाले समान विचार के समस्त लोगों, संगठनों को साथ जोड़ना, इस दिशा में भी संघ प्रयास कर रहा है.”

19 और 20 मार्च को होने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि “यह सभा संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. निर्णय प्रतिनिधि सभा में ही लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि 19 मार्च सुबह बैठक शुरू होगी, पहला सत्र 8.30 से प्रारंभ होगा. 9 बजे प्रेस वार्ता होगी. सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य प्रेस वार्ता में प्रस्तावों के संबंध में जानकारी देंगे. हर तीन साल में सरकार्यवाह का चुनाव होता है, 20 मार्च को दूसरे सत्र में सरकार्यवाह के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभा में करीब 1500 लोगों के आने की उम्मीद है, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए सिर्फ 450 लोगों को ही बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि संघ कार्य के लिए 44 प्रांत बनाए हैं, इन प्रांतों के निर्वाचित प्रतिनिधि और अन्य लगभग 1000 लोग 44 स्थानों से ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे.