बेंगलुरु : भड़के लोगों ने मचाया कोहराम, दंगे में जला दिया पुलिस स्टेशन और विधायक का घर

Share on:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के एक भड़काऊ पोस्ट से बीती रात बेंगलुरु में दंगे भड़क गए। दंगा इतना भयानक था कि इस दौरान लोगों ने पुलिस स्टेशन और विधायक के घर को आग के हवाले कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट से आहत हुए कुछ लोगों ने हंगामा मचाया। उन्होंने पुलिस स्टेशन और विधायक के घर को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं कई लोगों ने कई गाड़ियों को जला दिया गया है, एटीएम में तोड़फोड़ की। विधायक के घर पर हमला करने के अलावा आसपास के लोगों के घरों पर भी हमला किया गया। दंगे के दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई।

बताया जा रहा है कि हाली पुलिस स्टेशन इलाके में कांग्रेस विधायक के करीबी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी जिस पर कुछ लोगों को आपत्ति हुई और वो इसकी शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन में पहुंचे। लेकिन पुलिस ने आपसी तरीके से मामला सुलझाने के लिए कह दिया।

जिससे लोग भड़क गए कुछ ही देर में कई संख्या में लोगों की भीड़ पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गई और नारेबाजी करने लगी। जिसके बाद देखते ही देखते इस तस्वीर ने दंगगे का रुप ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान करीब 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस ने खुली फायरिंग की। जिसमें दो लोगों की मौत हो गइ। हालांकि दंगे के बाद पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है।