बंगाल ने 306 रनों से जीत हासिल कर पहुंचा फाइनल में, मध्य प्रदेश की करारी हार

Share on:

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बंगाल ने 306 रनों से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मध्य प्रदेश की टीम को मैच की चौथी पारी में 548 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 241 रन बनाकर ढेर हो गई।

Also Read : 24 कैरेट के शुद्ध गोल्ड वर्क से बनी गोल्डन कुल्फी खाने वालों की सराफा में लगी कतार, सर्व करने वाले पहनते है एक करोड़ का सोना

बंगाल की तरफ से मैच की चौथी पारी में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रदीप्ता प्रमानिक ने सिर्फ 10.5 ओवरों की अपनी गेंदबाजी में 51 रन देते हुए मध्य प्रदेश की आधी टीम को समेट दिया. वहीं उनके अलावा मुकेश कुमार ने 2 जबकि शहबाज अहमद और आकाश दीप ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.