बंगाल: राज्य के युवाओं को लिए मंत्री अमित शाह ने किया ये बड़ा एलान

Share on:

कोलकाता: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गर्म माहौल है, अब चुनाव होने में बस कुछ दिन ही शेष बचे है और इस बीच सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा सक्रीय राज्य पश्चिम बंगाल नजर आ है, यहां की जीत को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है, बंगाल में टीएमसी और बीजेपी की सियासी जंग के बीच आज बीजेपी के प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा करने पहुंचे है। आज की इस जनसभा में अमित शाह ने बंगाल में जीत के बाद की बहुत सी योजनाओं की घोषणा कर दी है।

आज बंगाल के मेदिनीपुर में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए यहां की जनता से बीजेपी के समर्थन की मांग की है और एक बार फिर बंगाल में बीजेपी की सरकार लाने का वादा भी किया है। साथ ही मंच पर अपनी जीत के लिए विश्वास जताते हुए अमित शाह ने राज्य में सरकार के बनने पर लोगों को कई आश्वाशन भी दिए है।

बात दें कि आज की जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू करने का आश्वासन दे दिया है और बंगाल में नेताओं की हत्या की बात कहते हुए कहा कि-“2 मई को ममता दीदी की सरकार जाते ही और बीजेपी की सरकार आते ही हम सभी हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे।”

राज्य के युवाओं के लिए किया ये एलान-
आज की जनसभा में अपने दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के युवाओं के लिए भी एक बड़ा एलान किया है उन्होंने कहा कि-“बीजेपी की सरकार बंगाल में आने के बाद बंगाल के युवा को बंगाल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें यहीं रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे।” साथ ही देश के भविष्य को शिक्षा देने वाले शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी की भी बात कहीं है।