पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव में किस खिलाड़ी के सिर सजेगा ताज? इसका फैसला आज हो जाएगा. हालांकि सबकी निगाहें पश्चिम बंगाल पर होंगी, जहां सत्तारुढ़ टीएमसी को बीजेपी ने कड़ी टक्कर दी है. इस लड़ाई में दांव पर ममता बनर्जी का सियासी इकबाल भी हैं, क्योंकि नंदीग्राम में ममता बनर्जी के सामने उनके पुराने सहयोगी रहे सुवेंदु अधिकारी की चुनौती है, ऐसे में चुनावी ‘खेला’ का ग्रैंड फिनाले नंदीग्राम का मुकाबला ही होगा.
बंगाल में जहां बीजेपी सत्ताधारी पार्टी को चैलेंज कर रही है, वही असम में उसे अपनी सरकार बचानी है. असम में कांग्रेस की अगुवाई वाला महाजोत मुकाबले में है. इन दोनों राज्यों के अलावा तमिलनाडु में बीजेपी और अन्नाद्रमुक के सामने डीएमके की चुनौती है, तो बंगाल में ममता के खिलाफ हाथ मिलाने वाले कांग्रेस और लेफ्ट की टक्कर केरल में हो रही है. केरल में लेफ्ट के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के सामने कांग्रेस की चुनौती है, देखना ये है कि क्या विजयन अपनी कुर्सी बचा पाने में सफल रहते हैं कि नहीं.