बंगाल: नामांकन दर्ज करने खुली जीप में पहुंचे BJP के स्टार कैंडिडेट यश दासगुप्ता

Rishabh
Published on:

पश्चिम बंगाल में छिड़े सियासी युद्ध में बीजेपी ने अपना परचम लहराने के लिए अपनी पुरी ताक़त झोंक दी है, बंगाल में टीएमसी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भी अपनी पार्टी से बंगाल के कई सुपर स्टार्स को टिकट देने का निर्णय किया है। बंगाल के विधासभा चुनावो में इस बार सेलेब्रिटीस का क्रेज ज्यादा नजर आ रहा है ऐसे में अभी हालही में बंगाल के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी बीजेपी ज्वाइन की थी उसी साथ यहाँ के एक और यूथ स्टार बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए है और उन्होंने चंडी तल्ला सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है।

बता दें कि आज अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे बंगाली स्टार यश ने बड़े ही अलग अंदाज में खुली जीप में सवार होकर हुगली जिले के SDO दफ्तर पहुंचे है, और जैसा कि उनका लोगों में इतना क्रेज है कि उन्हें देखते ही लोग उनके साथ तस्वीर कैद करने भी आ गए। आज के नामांकन दर्ज करने के समय यश ने मिडिया से बात करते हुए बहुटी सी बाते कही है।

नामांकन दर्ज करने आए यश ने मिडिया से चर्चा के दौरान कहा कि-“मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है और इससे पता चलता है कि परिणाम क्या होने वाला है।” इतना ही नहीं चंडी तल्ला सीट की जीत को लेकर भी एक्टर यश काफी कॉंफिडेंट नजर आये है, साथ ही आज इस नामांकन में बीजेपी के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ मौजूद रहे।